spot_img
HomeentertainmentEntertainment: बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी 'बैड न्यूज़' की रफ्तार

Entertainment: बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी ‘बैड न्यूज़’ की रफ्तार

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की मुख्य भूमिका वाली ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को रिलीज हुई। इस फिल्म के गाने ‘तौबा तौबा’, ‘जनम’, ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ को सोशल मीडिया पर तूफानी रिस्पॉन्स मिला था। विक्की और तृप्ति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा। ऐसे में सभी का ध्यान इस बात पर था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी। पिछले हफ्ते 19 जुलाई रिलीज हुई इस फिल्म का 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब सामने आ गया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के 8वें दिन 2 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद ‘बैड न्यूज़’ का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 44.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ‘बैड न्यूज़’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा रहा है।

इस बीच, विक्की कौशल जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा में नजर आएंगे। इसके अलावा चर्चा है कि विक्की, रणबीर-आलिया के साथ संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर