ऐलन के नाम एडवर्ड फिट्ज्गेराल्ड की पाती

0
210

एडवर्ड फिट्ज़्गेराल्ड (31 मार्च, 1809 – 14 जून, 1883) अंग्रेजी कवि, जिन्हें उमर खैयाम की प्रसिद्ध रुबाइयों के उत्कृष्ट अंग्रेजी अनुवाद के लिए जाना जाता है।

…..मैं अपने संपूर्ण अस्तित्व से तुम्हें प्यार करता हूं !

गोल्डस्टोन हॉल
9 सितम्बर, 1839

प्रिय ऐलन,

अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिला है और इस पत्र ने मुझे तत्काल उत्तर के लिए व्यग्र कर दिया है। ये तो तुम जानती ही हो ना कि तुम्हारे पत्र मुझे तुम्हारी अनुभूति देते हैं। शायद तुम अंदाजा नहीं लगा सकती कि मैं किस उत्सुकता से उसका इंतजार कर रहा था कि किस प्रकार कमरे में आने पर हर बार मेरी नजरें मेज की तरफ़ घूम जाती थीं। कभी-कभी तुम पर क्रोध करने की इच्छा होती है। सोचो, तुम्हारा यह पत्र कितने दिनों बाद आया है। मैं सोचता रहा कि तुम क्या इतनी सुस्त हो कि बैठकर मुझे एक पत्र तक न लिख सकीं। फिर भी मुझे पूरा विश्वास है कि सैकड़ों मील दूर से मेरी खबर लेने तुम चली आओगी।

मेरा ख़याल है कि जो लोग लोक-जीवन में गंभीर रूप से व्यस्त रहते हैं और जिनके मस्तिष्क पूरी तरह घिरे रहते हैं, वे मेरी तरह इस प्रकार, इतनी उत्सुकता से पत्रों के आने-जाने की प्रतीक्षा नहीं किया करते, परंतु मैं ठहरा एक बेकार, ख़ाली और भावुक प्राणी! सोचता हूं कि मेरी मित्रता प्यार से कुछ आगे की है।

मुझे तुम्हारा पत्र ‘मैरी वाइव्स ऑफ़ विंडसर’ पढ़ते हुए मिला। मैं मन-ही-मन बहुत जोरों से हंसा और सोचने लगा कि इन आनंद के क्षणों में और क्या बड़ी खुशी मुझे मिल सकती थी? तुम वाकई बहुत अच्छी हो… और मैं अपने संपूर्ण अस्तित्व से तुम्हें प्यार करता हूं! सच ही, तुम्हारी चिट्ठी के लिए मैं बहुत ज्यादा व्यग्र था, क्योंकि मुझे वास्तव में यह पता नहीं लग रहा था कि कहीं तुम विवाह के बंधन में तो नहीं बंध गईं या कहीं तुम बीमार तो नहीं हो। इन दिनों पढ़ने-पढ़ाने के चक्कर में कुछ अधिक नहीं कर पाया हूं। मैं ‘स्पैक्टेटर’ पढ़ रहा हूं, जिसे आजकल लोग बेकार समझने लगे हैं, परंतु मैं इस पुस्तक का बहुत आदर करता हूं। वाकई बहुत उच्चकोटि की पुस्तक है यह! इतना ज्ञान भरा हुआ है इसमें, लेकिन इतने सरल रूप में कह दिया गया है कि लोग इसे विशुद्ध, ठोस ज्ञान नहीं मान पाएंगे। जिस छोटी पुस्तक के विषय में तुमने लिखा है, उसे मैं जल्द खरीद लूंगा।

अच्छा, अलविदा, मेरी मित्र! तुम्हारी इस चिट्ठी ने मुझे बहुत सुकून पहुंचाया है और यह जानकर कि तुम वहां अच्छी तरह से हो, मैं बहुत खुश हूं। बहुत विश्वास के साथ, तुम्हारा प्रिय मित्र,

ई. फिट्ज़्ज़ोराल्ड