पूर्वी सिंहभूम : (East Singhbhum) शहर में रविवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा के (famous film actress and former MP of Rampur Jaya Prada in the city) आगमन ने माहौल को सितारों की चमक से भर दिया। वह झारखंड में पहली बार आयोजित हो रहे बिजनेस अवार्ड शो में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। शहर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ और उन्हें देखने और उनके साथ फोटो लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
जया प्रदा की मौजूदगी से सजे इस बिजनेस अवार्ड शो (business award show) में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल और ओडिशा से व्यापारी, उद्यमी और सोशल मीडिया हस्तियां शामिल हुईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों को सम्मानित करना था। जया प्रदा के अलावा लोकप्रिय सोशल मीडिया और यूट्यूब हस्तियां जैसे एवी वायरल, जूनियर मिथुन (Jaya Prada, popular social media and YouTube personalities like AV Viral, Junior Mithun) और कई स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में प्रशंसक जया प्रदा की एक झलक पाने के लिए पहुंचे। कई लोग सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे, जबकि आयोजकों ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।