spot_img
HomeEast ChamparanEast Champaran: पिकअप लूट के दो मामलों का उद्भेदन,7 बदमाश गिरफ्तार

East Champaran: पिकअप लूट के दो मामलों का उद्भेदन,7 बदमाश गिरफ्तार

दोनो पिकअप,एक चोरी का बोलेरो व चरस बरामद

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिला पुलिस की टीम (district police team) ने दो पिकअप लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है । इस बाबत एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि तुरकौलिया के जयसिंहपुर चौक से घेराबंदी कर 7 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए दो पिकअप लूट कांड का उद्भेदन किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में सुगौली थाना क्षेत्र का गुल मोहम्मद व शिवम , हरसिद्धि थाना क्षेत्र का ब्रिज बिहारी , देवेंद्र , प्रमोद कुमार व राधेश्याम यादव एवं पश्चिमी चंपारण मझौलिया थाना क्षेत्र का दिलीप सहनी शामिल है। उक्त बादमाशो के पास से लूट का दो पिकअप एवं चोरी का एक बोलेरो के साथ 1.33 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार राधेश्याम यादव पूर्व में भी मध निषेध कांड से हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। वही दिलीप सहनी के विरुद्ध पश्चिम चंपारण के मझौलिया में धोखाधड़ी एवं बैरिया में जाली नोट के कारोबार को लेकर वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा समस्तीपुर के बंगरा में भी दिलीप के खिलाफ डकैती कांड दर्ज है। गिरफ्तार देवेंद्र के विरुद्ध हरसिद्धि व सुगौली थाना क्षेत्र में डकैती व मध निषेध के मामले दर्ज हैं।

उल्लेखनीय हैकि पिछले दिनों तुरकौलिया एवं सुगौली थाना क्षेत्र से पिकअप लूट की घटना हुई थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर