spot_img
HomeAgricultureEast Champaran : तीन दिवसीय लीचीपुरम उत्सव का आयोजन 8 जून से

East Champaran : तीन दिवसीय लीचीपुरम उत्सव का आयोजन 8 जून से

लोकसभा चुनाव के कारण तिथि में हुआ परिवर्तन

पूर्वी चंपारण : बिहार के उत्सव में प्रमुखता से गिने जाने वाले पूर्वी चंपारण जिले के लीचीपुरम उत्सव-2024 का तीन दिवसीय आयोजन इस बार लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा।

रविवार को परतापुर पंचायत के मुखिया राकेश पाठक के आवास पर आयोजित बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। 16 वां लीचीपुरम उत्सव 8 से 10 जून तक तिरहुत उच्च विद्यालय मेहसी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। आयोजन में कृषि वैज्ञानिक से लेकर विभागीय स्तर पर भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर एक आकर्षक संपूर्ण रंगीन स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाना है, जिसमें ज्ञानवर्धक लेखों का समायोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रखर विद्वानों का सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रम में सभी राजनीतिक पार्टियों के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए लीची की तुड़ाई के दौरान वाहनों की धड़पकड़ होनी है। इसलिए समिति जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी से आग्रह करेगी कि म‌ई माह में लीची फलों के तुराई के समय पिकअप वैन को घर पकड़ के कार्रवाई से मुक्त रखें। इस कार्यक्रम में देश एवं राज्य स्तरीय ख्यातिप्राप्त कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। चुनाव के कारण इस बार कार्यक्रम का समय लीची का मौसम समाप्ति की ओर होगा। फिर भी समिति का प्रयास रहेगा की आने वाले अतिथियों को भेंट में लीची दी जाए।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महीने में 4 से 5 बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक संरक्षक सत्यदेव राय आर्य, अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, महासचिव सुदिष्ट नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष बीके वीरेंद्र, संयोजक चंद्र भूषण कुशवाहा, उपाध्यक्ष राकेश पाठक, मनोज मेहसवी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव हामिद रजा, तारकेश्वर द्विवेदी, राकेश कुमार, कृत नारायण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, मनोज मिली, मनोज कुमार, राजीव कुमार, दीपक कुमार गुड्डू सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर