spot_img

East Champaran : चमकी से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाएं,चिकित्सक रहें अलर्ट:डीएम

पूर्वी चंपारण : डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये। इसके बाद उन्होने ओपीडी, एनसीडी क्लिनिक, वार्डो की साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। मौके पर मरीजों के इलाज व्यवस्था से भी अवगत हुए।

डीएम ने नियमित टीकाकरण पर ज़ोर देते हुए निर्देश दिया कि आशा और स्वास्थ्य कर्मी अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की ड्यूलिस्ट तैयार करें। उन्हें अस्पताल में इलाज और सुरक्षित प्रसव कराने हेतु प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में शिशुओं का नियमित टीकाकरण कराएं।

डीएम ने कहा कि सभी अस्पतालों के चिकित्सक अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें। गर्मियों में चमकी के ज्यादातर मामले आते हैं। इस पर अलर्ट रहें। चमकी से बचाव को जगह -जगह चौपाल लगाकर जागरूकता फैलाएं। चमकी प्रभावित बच्चों की दवा, जांच व इलाज की सारी व्यवस्था चाक चौबंद रखें। इलाज में देरी न करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौके पर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार, जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत राय, डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक, अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य कर्मी और जीविका कर्मी उपस्थित थे।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles