spot_img
HomeEast ChamparanEast Champaran: मुस्लिम-यादव के घटते समर्थन से बौखलाया राजद:संजय ठाकुर

East Champaran: मुस्लिम-यादव के घटते समर्थन से बौखलाया राजद:संजय ठाकुर

जन सुराज को भाजपा की बी टीम बताना प्रदेश राजद अध्यक्ष की बौखालहट

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर (Sanjay Kumar Thakur) ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के उस बयान की कड़ी भर्त्सना की है, जिसमें उन्होंने जन सुराज को भाजपा की बी टीम बताया है। यह उनकी बौखलाहट है और विकृत मानसिकता का द्योतक भी।

जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ठाकुर ने कहा है कि राजद में मुस्लिम और यादव की लगातार उपेक्षा से उनका मोहभंग होता जा रहा है,जिससे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बौखला गये है और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

उन्होने कहा है कि जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की बढ़ती ताकत उनका चुनावी रणनीतिक दक्षता और उन्हें बिहार के सभी वर्गों का मिल रहा जन समर्थन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के होश उड़ने लगे हैं। बिहार की जनता उनके पन्द्रह वर्षों के आतंक राज़ से परिचित हैं और काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ने वाली है।

मुस्लिम समाज अब यह समझ गये है कि उन्हें परिवारवादी राजद में न तो उचित सम्मान मिलने वाला है,न ही उनकी सरकार में कभी भागीदारी मिली और ना ही उनके समाज के लोगों को शिक्षित बनाया गया। राजद सुप्रीमो केवल अपने परिवार के लोगों को मजबूत किया और मुसलमान भाइयों को उसके अनुपात में टिकट ही नहीं दिया। यही कारण है कि आज़ बिहार विधानसभा में मुस्लिम विधायकों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम हो गयी है। राजद के परिवारवादी रवैए और अपनी लगातार उपेक्षा से परेशान बड़ी संख्या में यादव और मुस्लिम समुदाय के लोग जनसुराज जु़ड़ रहे है,जिससे राजद की जमीन खिसकती नजर आ रही है।

उल्लेखनीय है,कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी कर प्रशांत किशोर और जन सुराज को भाजपा की बी टीम बताया है ताकि राजद के कार्यकर्ता समाज में भ्रम और अफवाह फैला सके। श्री ठाकुर ने कहा है कि जन सुराज महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान का संपोषक है। जन सुराज जन नायक कर्पूरी ठाकुर, डाक्टर राम मनोहर लोहिया, महात्मा ज्योतिराव फुले और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समाजवाद का पुरोधा है।ऐसे में राजद का आरोप बेबुनियाद और क्षुद्र मानसिकता का परिचायक है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर