spot_img

East Champaran : मुंबई पुलिस ने घोड़ासहन से शटरकटवा गैंग के शातिर को किया गिरफ्तार

53 लाख के मोबाइल चोरी मामले में हुई कारवाई
पूर्वी चंपारण : (East Champaran)
जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से 53 लाख के मोबाइल चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने शटर कटवा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 जून को मुंबई के भाडुंप थाना क्षेत्र के एक आईफोन शो रूम से 58 मोबाइल की चोरी की गई थी,जिसकी कीमत 53 लाख रुपये बतायी गयी है।

सीसीटीवी जांच और अनुसंधान में मुंबई पुलिस को यह पता चला कि चोरी इस घटना में मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी रेयाज आलम भी शामिल था।जिसके बाद मुंबई पुलिस के एसआई अभिजीत टेकवरे के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घोड़ासहन पहुंची और स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए रेयाज को दर्जी मोहल्ला में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार रेयाज को मुंबई पुलिस ढाका न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी।उल्लेखनीय है,कि गिरफ्तार रेयाज शटर कटवा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। कई राज्यों में हुए दर्जनों चोरी मामले में वह वांछित है।

Mumbai : भांडुप परिमंडल के ठाणे व वाशी मंडलों में मनोरंजनात्मक कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न

मुंबई : (Mumbai) कर्मचारियों के दैनिक कार्यभार से उत्पन्न तनाव को कम करने, मानसिक स्फूर्ति बढ़ाने और कार्यक्षमता में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने...

Explore our articles