East Champaran: मोतिहारी पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा,दो दोस्त ने मिलकर की सेराज की हत्या

0
239

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी पोखर में मिले एक अज्ञात युवक के शव मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर किया है। इसकी जानकारी देते सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार (Sikarhana DSP Ashok Kumar) ने शनिवार को बताया कि बीते बुधवार को मोहम्द सेराज की हत्या आपसी दुश्मनी में की गयी थी।

मृतक सेराज अपने दोस्तो के साथ हैदराबाद रह कर काम करता था। किसी बात को लेकर हुई दुश्मनी में विजयी गाँव के ही दो दोस्त रत्नेश कुमार एवं कुंदन कुमार ने मिलकर छठ की रात में उसका गला दबा कर हत्या कर शव को तालाब में फेक दिया था।वही शव बरामदगी के बाद पुलिस अधीक्षक द्धारा सिकरहना एसडीपीओ एवं संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। प्राप्त निर्देश के आलोक में वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया।जिसके बाद यह सामने आया कि सेराज की हत्या गला दबा कर किया गया। जिसके बाद शव को पोखर में फेंक देने की बात सामने आयी ।

गिरफ्तार दोनों आरोपित विजयी गाँव के ही निवासी है, जिन्होने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।