spot_img
Homecrime newsEast Champaran: लूट की झूठी कहानी रचने वाला फाइनेंस कर्मी गिरफ्तार,रुपया और...

East Champaran: लूट की झूठी कहानी रचने वाला फाइनेंस कर्मी गिरफ्तार,रुपया और बैग बरामद

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के संग्रामपुर थाना पुलिस (Sangrampur police station) ने लूट की झूठी कहानी रचने वाला फाइनेंस कंपनी के एक कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस ने रुपया और बैग को उसके मौसेरी बहन के घर से बरामद किया है।पकड़े गये चैतन्य फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट हरसिद्धि के यादवपुर का राजकुमार बताया गया है।

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को दोपहर में चैतन्य फाइनेंस के एक कलेक्शन एजेंट राजकुमार की ओर से सूचना दिया गया कि कलेक्शन कर लौटने के दौरान भवानीपुर के पास धक्का मारकर कलेक्शन का 48 हज़ार रुपया लूट लिया गया। इस मामले में संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने कलेक्शन एजेंट के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी।सूचना के आलोक में सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी का एसआईटी टीम का गठन किया गया।

टीम ने कलेक्शन एजेंट द्वारा बताए गए दो बाइक सवार अपराधियो द्वारा घटना को अंजाम देने की वैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से अनुसंधान किया। साथ ही एजेंट द्वारा बताए गए मार्ग में लगे करीब आधा दर्जन सीसीटीवी की भी जांच की गयी। उक्त जांच में लूट की घटना को असत्य पाते हुए कलेक्शन एजेंट से पूछताछ शुरू किया गया तो उसने कलेक्शन के रुपया पचाने के लिए लूट का झूठा मामला दर्ज कराने की बात स्वीकार किया, जिसके बाद उसके निशानदेही पर बैग व पैसा उसके मौसेरी बहन के घर से बरामद कर लिया गया।

इस मामले में कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।एसआईटी टीम में सर्किल इंस्पेकटर व संग्रामपुर थानाध्यक्ष के अलावे पीएसआई राहुल कुमार व अलका कुमारी शामिल थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर