spot_img
Homecrime newsEast Champaran: अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार कर किया घायल

East Champaran: अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार कर किया घायल

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के छौड़ादानो अंचल क्षेत्र में मंगलवार की रात बैखौफ अपराधियों ने एक फर्नीचर व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना महुआवा ओपी थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित महुआवा सैनिक रोड के समीप की बताई जा रही है। गोली लगने से घायल फर्नीचर व्यवसायी को गंभीर अवस्था में मोतिहारी लाया गया। जहां एक निजी नर्सिग होम ( private nursing home) इलाज चल रहा है।

घायल व्यवसायी की पहचान महुआवा गांव निवासी करीब 35 वर्षीय राकेश ठाकुर के रूप में हुई है।घटना के समय वह अपने दुकान के बाहर खड़ा था।इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसके उपर फायरिग कर दी, जिसमे तीन गोली उसके पीठ में लगी। वही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।

थानाध्यक्ष सोनी कुमारी के अनुसार पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगालाते हुए घटना को लेकर छानबीन जांच जारी है।

बताया गया कि कुछ वर्ष पूर्व जमीन विवाद में राकेश ठाकुर के पिता सत्येन्द्र ठाकुर की भी हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी।वही इस घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियो व नागरिको में आक्रोश व्याप्त है।लोगो ने बताया कि घटनास्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर एसएसबी कैम्प की मौजूद है,वही चंद दूरी पर ही थाना भी स्थित है, बावजूद इसके बेखौफ अपराधियो ने द्धारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।.

व्यवसायियो ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व छौड़ादानो में अपराधियों ने दिन दहाड़े एक आलू-प्याज व्यसायी गोली मार कर हत्या कर दी थी। बाबजूद इसके पुलिस की सख्ती यहां नाकाफी नजर आ रही है।वही मौके पर पहुंचे रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर