पूर्वी चंपारण:(East Champaran) मोतिहारी नगर निगम वार्ड- 36 के पार्षद मदन मोहन सिंह का निधन शनिवार को पटना में इलाज के दौरान हो गया। वह आईजीआईएमएस में इलाजरत थे। 65 वर्षीय वार्ड पार्षद पिछले चार-पांच दिन से बीमार थे। मोतिहारी में इलाज के बाद चिकित्सक ने उन्हें पटना भेज दिया था। शुक्रवार से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। वह अपने पीछे पत्नी, दो बेटा शंकरानंद कश्यप,शिवानंद कश्यप व बेटी आकृति कश्यप सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को लालबेगिया घाट पर होगा।
वह छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े थे और एलएनडी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे। उसके बाद भाजपा में जिला उपाध्यक्ष भी रहे। वह लगातार दूसरी बार वार्ड पार्षद बने थे। उनकी पहचान बेबाक और जिंदादिल जनप्रतिनिधि के रूप में थी।उन्होने अपने कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किये।जिस कारण जनता ने उन्हे दुसरी बार नगर निगम में प्रतिनिधि बनाकर भेजा था।
उनके निधन पर जिले भर में शोक संवेदनाओ का दौर जारी है।पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह,पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार,शिक्षाविद आलोक शर्मा,चिकित्सक राकेश कुमार,पत्रकार विनोद सिंह,सुदिष्ट ठाकुर,आनंद प्रकाश सच्चिदा सत्यार्थी,वरिष्ठ अधिवक्ता पप्पू दूबे,नीरज शर्मा,भाजपा नेता मयंकेश्वर सिंह,पूर्व मुखिया राकेश मिश्रा,राजेश सिंह,समाजसेवी अमित अनल,आराधना सम्राट संजय रमण नगर निगम के मेयर प्रीति कुमारी उप मेयर डा.लालबाबू प्रसाद नगर आयुक्त शंभू शरण सहित अनेक लोगो ने उनके निधन पर अपनी संवेदना प्रकट किया है।