spot_img

East Champaran : यूटयूब खबरिया चैनल के हेड पर व्यवसायी ने लगाया आरोप

कहा मेरे खिलाफ रची गई साजिश

पूर्वी चंपारण : जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के व्यवसायी राहुल अग्रवाल ने शनिवार को दूसरी बार प्रेसवार्ता कर एक यूट्यूब खबरिया चैनल के हेड सागर सूरज पर दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा है कि चार दिन पूर्व प्रेसवार्ता किया गया था। इसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स, बलुआ व्यवसायी संघ, हिंदी बाजार व्यवसायी संघ, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मेरे द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त कथित पत्रकार से 11 सवालों का जवाब मांगा गया था लेकिन, जवाब अब तक नहीं मिला।

वही उक्त पत्रकार ने एक वीडियो रिलीज कर मुझे अपशब्द एवं कुपोषण बीमारी से ग्रसित होने की बात कही गई। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व उक्त पत्रकार ने कथित हमला की बात कही थी। मामले में राहुल अग्रवाल को संदिग्ध रूप से आरोपित किया गया था। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। दरअसल यह मेरे जमीन को कब्जा किये है।जिसमे मुझे झूठा तरीके से फंसाना चाहते है।पत्रकारिता की आड़ में यह जमीन कारोबार और जमीन हड़पने का काम करते है,ऐसे में पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कर पत्रकारिता को कलंकित कर रहे ऐसे व्यक्ति को बेनकाब करना चाहिए,साथ ही उनका मेडिकल जांच भी कराया जाना चाहिए,ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए।

Wijk aan Zee, Netherlands : टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में डी. गुकश की हार, प्रज्ञानानंद की पहली जीत

वाइक आन ज़ी, नीदरलैंड्स : (Wijk aan Zee, Netherlands) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकश (world champion D. Gukesh...

Explore our articles