spot_img
HomeBiharEast Champaran : सड़को पर नहीं चलेंगी 15 वर्ष पुरानी गाड़ियां: डीएम

East Champaran : सड़को पर नहीं चलेंगी 15 वर्ष पुरानी गाड़ियां: डीएम

शहर की नालो की साफ-सफाई के साथ ही फौगिंग का निर्देश

विभिन्न विभागो के कार्यो की हुई समीक्षा

पूर्वीचंपारण : डीएम की अध्यक्षता मे सोमवार डॉ. राधाकृष्णन भवन में जिला,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक शिकायत, भू-अर्जन, पंचायती राज, नगर निगम, आईसीडीएस, आरटीपीएस, जिला कल्याण, स्थापना, विद्युत विभाग, आपदा, कृषि आदि विषयों पर चर्चा की गई।

डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीडब्ल्यूजे सी, एमजेसी, कब्रिस्तानो की घेराबंदी, सीपीग्राम, भारत नेपाल सीमाई क्षेत्र में अतिक्रमण, खेल मैदान के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता जैसे कार्यो में तेजी लाएं।वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग को नालो की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व फागिंग का निर्देश दिया।

उन्होने परिवहन विभाग द्वारा 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन पर रोक लगाने संबंधी प्रतिवेदन की मांग की गई। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर