दुर्गापुर: (Durgapur) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दो दिवसीय मंथन सत्र शुरू हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल प्रदेश नेतृत्व आगामी पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेगा।पश्चिम बंगाल भाजपा 2021 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद राज्य के आगामी ग्रामीण चुनाव का इस्तेमाल अपने प्रदर्शन में सुधार करने के एक मौके के तौर पर करने की कोशिश कर रही है।पश्चिम बंगाल भाजपा राज्य में आगामी ग्रामीण चुनाव के लिए पार्टी की रूपरेखा तय करने के लिए पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में शुक्रवार और शनिवार को अपनी त्रैमासिक राज्य कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर रही है।
बैठक की अध्यक्षता करने वाले वरिष्ठ नेताओं में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडे और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं।भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘दो दिवसीय सत्र पंचायत चुनावों के लिए हमारी रणनीति तय करेगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अलावा यह सुनिश्चित करना कि हम त्रिस्तरीय पंचायत की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारें, सबसे बड़ी चुनौती होगी।’’प्रदेश भाजपा अंदरूनी कलह और अपने कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़कर जाने से परेशान है।