दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र के कमार दुधानी गांव के मकई बाड़ी से पुलिस ने रविवार को आठ वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान और एसआइ रविशंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के गले, छाती, पीठ पर गहरे चोट के निशान पाये गये हैं, जिससे बच्चे की हत्या होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ग्रामीणों ने बच्चे के सौतेली मां पर बच्चे को मार डालने का आरोप लगाया है। बच्चे के पिता दिवाधन बेसरा काम करने अन्य राज्य गये हुए हैं। और बच्चे की अपनी मां 2016 में ही उसके पिता को छोड़कर जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया में रह रही है। मृतक शिवराम बेसरा अपनी सौतेली मां सजनी हेम्ब्रम, चाचा बासुदेव बेसरा एवं दादा दादी के साथ घर में रहते थे। ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस मौके से ही आरोपी सजनी हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है। साथ ही शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।