Monsoon indifference : बुधवार से बरसात की संभावना

0
125

जयपुर:(Monsoon indifference) मानसून की बेरूखी के कारण प्रदेशवासी तेज धूप व तीखी गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग ने बुधवार से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार जताए हैं। बंगाल की खाड़ी में एक नया परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। इसके असर से एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा और मानसून की टर्फ लाइन भी अपने सामान्य स्थान पर शिफ्ट होगी। इससे 6-7 सितम्बर से पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ में अच्छी बरसात की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अभी तक पूर्वानुमान के अनुसार 6-7 सितम्बर को 20 जिलों में बरसात हो सकती है। वहीं आठ सितंबर से सिस्टम अधिक सक्रिय होगा। इसके असर से पश्चिमी राजस्थान में भी बरसात हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान में बारिश का सिलसिला और बढ़ेगा। तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा। चूरू, श्रीगंगानगर में तापमान 40 डिग्री के आस-पास रहा मगर 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा। चूरू में 39.2 व श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री रहा।