spot_img
HomeINTERNATIONALDubai : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को जीत के...

Dubai : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य

दुबई : (Dubai) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रन बनाने होंगे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही है। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने तेजी से रन बटोरे और सात ओवर में टीम का स्कोर 51 रन कर दिया। भारतीय टीम को विकेट की तलाश थी और वरुण चक्रवर्ती ने निराश नहीं किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के विल यंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर पहला विकेट झटका। यंग 15 रन बना सके। न्यूजीलैंड को 69 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। रचिन ने 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। बाद में कुलदीप ने अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन को भी पवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने विलियम्सन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 11 रन बना सके। फिर 24वें ओवर में रविन्द्र जडेजा ने टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 30 गेंद में 14 रन बना सके। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से न्यूजीलैंड की पारी धीमी हो गई। भारतीय स्पिनरों ने पूरी तरह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा। 38वें ओवर में न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया। वह 34 रन बना सके।

हालांकि न्यूजीलैंड की ओर से इस दबाव भरे मैच में डेरिल मिचेल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। वह फाइनल मुकाबले में 101 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में मिचेल सैंटनर रन आउट हो गए। सैंटनर ने 8 रन बनाए। आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड को 251 रन तक पहुंचा दिया। ब्रेसवेलने 40 गेंद में 53 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती 2, कुलदीप यादव 2, रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर