spot_img
HomeINTERNATIONALDubai : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम को मिला...

Dubai : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारतीय टीम को मिला 242 रनों का लक्ष्य

दुबई : (Dubai) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच ग्रुप ए का यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। इससे भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला है।

मुकाबले में पाकिस्तान टीम का पारी के नौवें ओवर में 41 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट कर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। अगले ओवर में पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक रन आउट हो गए। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। इसके बाद सऊद शकील ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला और आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 रन तक ले गए। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। अक्षर ने रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। रिजवान ने 77 गेंदों में तीन चौके की मदद से 46 रन बनाए। पारी के 35वें ओवर में हार्दिक ने पाकिस्तान टीम को चौथा झटका दिया। उन्होंने सऊद शकील को पवेलियन भेजा। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान का पांचवां विकेट झटका। उन्होंने तैयब ताहिर को क्लीन बोल्ड किया। तैयब चार रन बना सके। फिर 43वें ओवर में कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। कुलदीप ने पहले सलमान अली आगा और फिर शाहीन अफरीदी को चलता किया। सलमान आगा 19 रन बना सके, जबकि शाहीन खाता भी नहीं खोल सके। कुलदीप ने 222 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का एक और विकेट गिराया। नसीम शाह 14 रन बनाकर आउट हुए। 241 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का नौंवा विकेट गिरा। हारिस राऊफ रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल शाह के रूप में पाकिस्तान का अंतिम विकेट भी गिर गया। इस तरह पाकिस्तान की पारी 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई। खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादन ने 3 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने क्रमशा: 1-1 विकेट लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर