डोडा : (Doda) जम्मू-कश्मीर मे डोडा जिले के पटनीटॉप इलाके में छुपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए बुधवार सुबह से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों और छुपे हुए आतंकवादियों के बीच कुछ देर के लिए मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। पिछले चार दिनों में यह चौथी मुठभेड़ थी।
सेना की व्हाइट नाइट कोर के जम्मू स्थित प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की टोह मिल चुकी है। उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान जारी है। प्रवक्ता ने कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पटनीटॉप के पास अकर जंगल में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। इस आतंकवाद विरोधी अभियान को ऑपरेशन अस्सार नाम दिया गया है। शनिवार से छुपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ यह चौथा ऐसा अभियान है। सुरक्षा बलों ने शनिवार से अनंतनाग, किश्तवाड़ और उधमपुर जिलों में आतंकवादियों के तीन समूहों को घेर लिया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने क्षेत्र में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय और तालमेल में काम करते हुए शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सेना के अभियानों के महत्व पर जोर दिया।