spot_img
Homecrime newsDhubri: वन विभाग की छापेमारी में मोबाइल लकड़ी मशीन समेत भारी मात्रा...

Dhubri: वन विभाग की छापेमारी में मोबाइल लकड़ी मशीन समेत भारी मात्रा में लकड़ी जब्त

धुबड़ी:(Dhubri) वन विभाग (Forest department) ने धुबड़ी जिले के बहलपुर क्षेत्रीय वन प्रभाग के तहत कुर्शाकाटी के बालाजानी में एक गुप्त अभियान चलाया और एक मोबाइल लकड़ी मिल के साथ भारी मात्रा में लकड़ी के कुंदे को जब्त करने में कामयाब रहा।

वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि कुछ अपराधी किस्म के लोग लंबे समय से अवैध रूप से लकड़ी की मिल चला रहे है। सूचना के आधार पर बंगाईगांव जिला के वन विभाग का एक दल के साथ ही बहलपुर वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बालाजानी में छापामारी अभियान चलाया।

मौके से एक मोबाइल लकड़ी की अवैध मिल के साथ भारी मात्रा में लकड़ी के कुंदे को बरामद कर जब्त कर लिया गया। बरामद लकड़ी का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया गया है। इस संबंध में वन विभाग की जांच जारी है। हालांकि, मौके से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर