धुबड़ी:(Dhubri) गौरीपुर में गदाधर नदी (Gadadhar River) में नाव दुर्घटना में लापता हुए दो व्यक्तियों में से एक का शव आज बरामद किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात्रि के करीब नौ बजे शबीनुर रहमान नामक युवक अपने पिता के साथ छोटी नाव से नदी पार कर रहा था। तभी नाव अचानक नदी के बीच में डूब गयी। स्थानीय लोगों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गौरीपुर पुलिस एसडीआरएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात अभियान चलाकर आज सुबह पिता उल्लाबस का शव बरामद किया। पुत्र शबीनुर रहमान की तलाश जारी है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धुबड़ी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। एसडीआरएफ शबीनुर रहमान की तलाश कर रही है।