Dholpur : बिजली के जेई सहित दो कार्मिक और दो कांस्टेंबल निलंबित

0
124

धौलपुर: (Dholpur) धौलपुर में मोहर्रम के दूसरे दिन रविवार को ताजियों के जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने के तीनों मृतकों तथा घायलों को आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके साथ ही पूरे प्रकरण में प्रथम लापरवाही मानते हुए बिजली निगम के जेई सहित दो कार्मिक तथा दो पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित किया गया है।

कोतवाली में मृतकों के परिजनों से संवाद करने के बाद में मीडिया से वार्ता करते हुए डीएम अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मोहर्रम के दौरान यह हादसा दर्दनाक है। संकट की इस घडी में प्रशासन और सरकार मृतकों के परिवार के साथ है। बिजली निगम के प्रावधानों के मुताबिक मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दो दिन में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के माध्यम से भी मृतकों के परिजनों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रावधान होने पर सरकार से वार्ता करके मृतक के परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी देने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिजली निगम की प्रथम दृष्टया लापरवाही को देखते हुए बिजली निगम के एक कनिष्ठ अभियंता एवं लाइनमैन को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही डयूटी पर तैनात दो कांस्टेबलों को भी निलंबित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दो पुलिस कर्मियों ने उचित व्यवहार नहीं किया। जिसके चलते दोंनों को निलंबित किया गया है।पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने बताया कि तीन बच्चों की दर्दनाक मौत होना एक ह्दयविदारक घटना है। प्रशासन ने ताजिए निकालने में जल्दबाजी दिखाई। ताजिया बडा था, डंडे फटकारे। ताजिया भगा हुआ था,जिससे करंट फैल गया और यह हादसा हुआ। बिजली निगम द्वारा ऐसे हादसों में 3 लाख से लेकर 25 लाख तक के क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि मृतकों के परिजनों को कम से कम 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए।

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कहा कि यह दुखद घटना है। जांच के बाद में दोषियों को कडी सजा दी जाएगी। वह जयपुर जा रहीं हैं तथा मुख्यमंत्री से वार्ता कर हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।शहर काजी मौहम्मद मतीन खां गौरी ने बताया कि धौलपुर में यह पहली घटना है। इसमें लापरवाही है। ताजिए ले जा रहे लोगों को जल्दी ले जाने के लिए पुलिसकर्मियों ने डंडे मारे। जिससे युवक ताजिए लेकर भागे और यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री से भी परजिनों को नौकरी देने की मांग की है।