spot_img
HomeDharamshalaDharamshala : धर्मशाला किकेट मैदान की आउटफील्ड को लेकर इंगलैंड के कप्तान...

Dharamshala : धर्मशाला किकेट मैदान की आउटफील्ड को लेकर इंगलैंड के कप्तान बटलर ने भी उठाए सवाल

धर्मशाला : आईसीसी वन-डे विश्वकप के धर्मशाला में बीते सात अक्टूबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले मैच में आउटफील्ड को लेकर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्राट द्वारा उठाए गए सवाल ने इंग्लैंड और बांग्लादेश की चिंता बढ़ी दी है। आउटफील्ड की स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड टीम ने तो अपना गेम प्लान ही बदल दिया है।

आउटफील्ड को लेकर इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि स्थितियां अच्छी नहीं हैं, इसलिए मंगलवार के मैच के दौरान हमें सुरक्षित रहकर खेलना होगा। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश टीम के सदस्य खुलकर आउटफील्ड पर सवाल तो नहीं उठा रहे हैं, लेकिन चिंचित बांग्लादेश टीम भी है। ऐसे में टीम के खिलाड़ी परिस्थितियों के हिसाब से खेलने का हवाला दे रहे हैं। मंगलवार को धर्मशाला स्टेडियम में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच है। दोनों टीमों का विश्वकप का यह दूसरा मैच है।

सात अक्टूबर को धर्मशाला में हुए बांग्लादेश व अफगानिस्तान मैच के दौरान आउटफील्ड की खराब स्थिति सामने आई थी। फिल्डिंग करते वक्त खिलाड़ी ग्राउंड में डाइव नहीं कर पा रहे थे। अफगानिस्तान टीम के मुजीब उर रहमान चोटिल होने से बचे थे। वहीं राशिद खान को भी आंशिक रूप से चोट आई थी। यह दोनों खिलाड़ी रन बचाने के लिए डाइव करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आउटफील्ड की स्थिति खिलाड़ियों का साथ नहीं दे रही थी। पहले मैच के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं। सोमवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश टीमों की प्रेस वार्ता में यही आउटफील्ड ही मुख्य मुद्दा रही।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर