Dharamshala : कैफे में तोड़फोड़, तीन युवकाें पर केस दर्ज

0
27

धर्मशाला : (Dharamshala) पुलिस थाना धर्मशाला के तहत पड़ने वाली पुलिस चौकी योल में एक कैफे में तोड़फोड़ (case of vandalism at a cafe)का मामला दर्ज हुआ है। कैफे के मालिक ने 3 युवकों पर उसके कैफे के सामान की तोड़फोड़ व कैफे के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।

ए.एस.पी. बीर बहादुर सिंह (ASP Bir Bahadur Singh) ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में कैफे मालिक उदितांशु सेन पुत्र पवन सेन (Uditanshu Sen, son of Pawan Sen) निवासी सिद्धपुर ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब सवा 6 बजे रक्कड़ स्थित उनके कैफे में आए 3 युवकों ने उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कैफे के सामान में तोड़़फोड़ की है। ए.एस.पी. ने बताया कि कैफे मालिक की शिकायत पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच पुलिस चौकी योल द्वारा की जा रही है।