spot_img
HomelatestDhar : मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा,सात की मौत

Dhar : मध्य प्रदेश के धार में सड़क हादसा,सात की मौत

धार : (Dhar) मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार देररात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस हादस में पिकअप में सवार तीन और कार सवार चार लोगों समेत सात की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप टैंकर के नीचे ही दब गया। पिकअप में भी लोग फंसे रहे, जिन्हें निकालने में क्रेन की मदद से ली गई। मृतक रतलाम और मंदसौर जिलों के रहने वाले थे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार देररात करीब 11 बजे धार जिले से गुजर रहे नवनिर्मित बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ। पुलिस ने बताया कि इंडेन गैस टैंकर (जीजे 34 एवाई 8769) उज्जैन की ओर जा रहा था। टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी। इसके बाद उसके पीछे आ रही कार ( एमपी 14 सीडी 2552) को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन नया और बिना नंबर का है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे घायलों को निकाला जा सका। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे तो कुछ लोग कार में बुरी तरह फंस गए। बाहर गिरे लोगों की मौत हो गई। अंदर फंसे लोगों में से कुछ ने दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त तीन लोग भी टैंकर और पिकअप में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। सभी शवों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां आज गुरुवार पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने गैस टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। हादसे के बाद फोरलेन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

मृतकाें के नाम

1 . गिरधारी मखीजा 44 साल, मंदसौर

  1. अनिल व्यास 43 साल, रतलाम
  2. विराम धनगर, मंदसौर
  3. चेतन बगरवाल 23 साल, मंदसौर
  4. बन्ना उर्फ लाल सिंह
  5. अनूप पूनिया 23 वर्ष, जोधपुर
  6. जितेंद्र पूनिया, जोधपुर

घायलों के नाम

  1. जगदीश बैरागी 50 वर्ष, जोधपुर
  2. लिखमाराम, जोधपुर
  3. दीपक पुनिया 30 वर्ष, जोधपुर
spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर