spot_img
HomeDhamtariDhamtari : जिले के 4061 बेरोजगारों के खिले चेहरे, बेरोजगारी भत्ता की...

Dhamtari : जिले के 4061 बेरोजगारों के खिले चेहरे, बेरोजगारी भत्ता की पहली किश्त खाताें में जमा

धमतरी : जिले के 4061 बेरोजगारों के खातों में बेरोजगारी भत्ता की पहली किश्त जमा होने से उनके चेहरे खिल गए है। इन बेरोजगारों के खातों में कुल एक करोड़ एक लाख 52000 रुपये जमा हुए है। बेरोजगारी भत्ता के तौर पर मिले राशि की मोबाइल पर एसएमएस आने से उनमें खुशी का ठिकाना नहीं है। धमतरी जिले में कुल बेरोजगारी भत्ता के लिए 6388 लोगों ने आवेदन किए है, इसमें से 4061 बेरोजगारों को योजना लांच होते हुए लाभ मिला है। जबकि 2327 आवेदन प्रक्रियाधीन है, इन्हें भी जल्द भत्ता का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र पाए गए प्रदेशभर के 66256 हितग्राहियों के खाते में 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इसमें से धमतरी जिले के 4061 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित हुए है। इन हितग्राहियों के खाते में 2500 रुपये अंतरित होने से उनमें काफी खुशी है। अब इन बेरोजगारों के खातों में प्रतिमाह भत्ता जमा होंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में धमतरी जिले से संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी और 10 हितग्राही आनलाइन माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भत्ते की राशि आप सभी की उच्च शिक्षा में, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में तथा प्रशिक्षण के दौरान उपयोगी होगी। आप सभी के रोजगार की उचित व्यवस्था हो, इसके लिए भी हमने कार्य योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बहुत स्वाभिमानी है, चूंकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अथवा स्वरोजगार के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं। इस अवधि में जरूरी खर्चों के लिए आप को इस मासिक भत्ते से सहयोग मिल पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा जैसा कि युवाओं से चर्चा की सभी के मन में भविष्य को लेकर बहुत से सपने हैं। उन सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए। वे अपने परिवार का बोझ बांटना चाहते है। अब वे न केवल अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। साथ ही उचित रोजगार के लिए अपने को तैयार भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन बेहद सरल है, इसके लिए केवल आनलाईन आवेदन करना होता है। डीबीटी से राशि चली जाती है। एक महीने में हमने 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित कर दी है। पहले इसके पात्रता नियम काफी कठिन थे, अब यह सरल हैं। ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके पात्र हैं।

जरूरी चीजों के लिए खर्च करेंगे

बेरोजगारी भत्ता पाने वाली राधिका, युवराज कुमार, गजेन्द्र कुमार का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता उन्हें आवेदन करने के कुछ ही दिनों बाद मिलना शुरू हो गया है। राज्य शासन इस योजना को तेजी से शुरू किया। भत्ता में उन्हें मिले 2500 रुपये को जरूरी चीजों के लिए ही खर्च करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा के लिए पुस्तक खरीदने, कोचिंग में शुल्क पटाने समेत कई अन्य खर्च करेंगे। फिजूल में खर्च नहीं करेंगे। अब उन्हें हर माह 2500 रुपये मिलेगा, जो सपना सा लगने लगा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर