धमतरी:(Dhamtari) विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार पांच जून को रमसगरी गार्डन में नगर पालिक निगम ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधे रोपे।
कार्यकम काे संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हमें आने वाले भविष्य की चिंता करते हुए हर वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जुलाई में मानसून के आते ही पूरे अस्पताल परिसर में पांच हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, ताकि परिसर हरा भरा दिखे।
उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में हम ग्लोबल वार्मिंग, तेजी से बदलते जलवायु परिवर्तन, प्रदूषित वातावरण से जूझ रहे हैं। यह अवश्य है लाकडाउन में स्थिति बेहतर हुई थी,लेकिन अब फिर से हालात उसी तरह होने लगे हैं। ऐसे समय में विश्व पर्यावरण दिवस वास्तव में ये अहसास दिलाता है कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए कार्य करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी क्षेत्रवासी एक निश्चित अंतराल पर पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित पर्यावरण दे सकें।
मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा ने उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों से पाैधा लगाकर लोगों से प्रकृति को बचाने का आह्वान किया। लोगों से सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की। इस दौरान बच्चों, युवाओं से लेकर बड़े व बुजुर्गों ने लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व में सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, महापौर विजय देवांगन एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पौधरोपण किया गया। साथ ही दिव्यांगन बच्चो एवं गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर निगम आयुक्त विनय पोयाम, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर,पार्षद राजेश ठाकुर,ममता शर्मा,नीलू पवार, श्यामा साहू, डा सरिता दोषी, कांग्रेस के वरिष्ठ होरी लाल साहू, एमएल पांडे सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, अखिलेश तिवारी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग धमतरी, रविकांत कुंभकार प्रभारी अधिकारी योग आयोग, सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे।