धमतरी : ( Dhamtari)धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी 2025 मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ।
मतदान के दिन मंगलवार को नगर क्षेत्र में मतदान के लिए मतदाता प्रत्याशी अधिकारी कर्मचारी पुलिस प्रशासन व्यस्त थे। सुबह लगभग 11.45 को जानकारी मिली कि नगर क्षेत्र के यशवंत राव मेघा वाले शासकीय महाविद्यालय मार्ग पर नल जल फिल्टर प्लांट के समीप कार पलटी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। भैंसमुंडी वार्ड क्रमांक 9 की कांग्रेस प्रत्याशी खिलावन राम साहू की कार सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त है। कार किसी कारणवश अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी निकासी के लिए लगी सीमेंट पाइप से टकराकर पलट गया टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि कार के चारों चक्का ऊपर होकर दोनों एयर बैग फट गए। दुर्घटनाग्रस्त कार के समीप एक लाल रंग की बकरी मृत थी।वाहन चालक को मामूली चोट लगी। खिलावन राम साहू मतदान के दिन भैंसमुडी साप्ताहिक बाजार के पास हाई स्कूल में मतदान केंद्र के समीप मतदाता से अभिवादन करने में जुटे हुए थे। थाना मगरलोड ने बताया कि कार दुर्घटना के बारे में थाना में कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।खिलावन साहू ने बताया कि मेरे वार्ड के मतदाता लल्लू राम यादव जो शासकीय महाविद्यालय के पास बकरी चरा रहे थे उसे लाने के लिए अपनी कार को योगेश कुमार देवांगन को दिया था। कुछ देर बाद मुझे नागरिकों ने बताया कि आपकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। तब मुझे घटना की जानकारी हुई। इधर योगेश कुमार देवांगन ने कहा कि खिलावन के कहने पर वे लल्लू राम यादव को लाने के लिए मगरलोड कालेज के पास गए थे। वहां पर लल्लू राम यादव की एक बकरी की तबीयत खराब थी जिसे लल्लू राम यादव के साथ कार में लेकर वापस आ रहे थे लेकिन अचानक कार किसी कारणवश अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी निकासी के लिए लगी सीमेंट पाइप से टकराकर पलट गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।