कोकड़ी स्कूल की घटना, स्कूल से आधा किलोमीटर दूर पत्थर खदान संचालित
धमतरी : पत्थर खदान में ब्लाॅस्ट होने से छिटककर आई पत्थर स्कूल परिसर में खड़ी कक्षा तीसरी की एक छात्रा के सिर पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। स्वजनों ने उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उपचार जारी है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पत्थर खदान के संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
कुरूद थाना प्रभारी दीपा केंवट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम कोकड़ी-नारी निवासी भोजराज ध्रुव के आठ वर्षीय बेटी रागिनी ध्रुव रोज की तरह स्कूल गई थी। दोपहर खाने की छुट्टी हुई, तो बच्ची स्कूल के खाली परिसर में खड़ी थी। इस दौरान स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पत्थर खदान में ब्लास्ट होने से वहां के एक पत्थर के टुकड़ा छिटककर आने से उनके सिर पर लगी, जिससे वह बेहोश हो गई। स्कूल स्टाॅफ ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। आनन-फानन में स्कूल स्टाॅफ और ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए राजिम ले जाया गया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है, जहां इलाज जारी है। इधर छात्रा के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट कुरूद थाना में दर्ज कराई है। स्वजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पत्थर खदान संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस घटना ने अन्य पालकों की चिंता बढ़ा दी है। बताया गया है कि इस स्कूल में गांव के करीब 150 से 200 छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई करते हैं, जिन पर पत्थर खदान से खतरा मंडराने लगा है।