धमतरी: (Dhamtari)जिला पंचायत सदस्य पद के 13 सीटों पर 40 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह जनपद पंचायत धमतरी के पद पर नामांकन जमा करने वाले 22 लोगों ने गुरुवार काे अपना नाम वापस ले लिया है। इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद, मगरलोड और नगरी जनपद पंचायत में भी कई लोगों ने अपना नाम वापस लिया हैै। जिलेभर के 367 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए भी नामांकन जमा करने वाले कई लोगों ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस लिया हैै। नाम वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत धमतरी, जनपद पंचायत धमतरी और गांवों में बनाए सेक्टर कार्यालयों में लाेगों की भीड़ से गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
नाम वापसी के बाद अब त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के सभी 367 ग्राम पंचायतों में पंच के 5242 पद, सरपंच के 367 पद, जनपद पंचायत के 98 और जिला पंचायत के सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवाराें का चेहरा स्पष्ट हो चुका है। नाम वापसी के बाद नामांकन फार्म वापस नहीं लेने वाले लोगों को छह फरवरी को सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार घोषित कर चुनाव चिन्हों का आबंटन कर दिया गया है। इसके बाद से अब गांवों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवार अब चुनावी मैदान पर उतरेंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन जमा करने के बाद नाम वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक से डिगेश्वरी साहू कोलियारी और सुनीता साहू हंचलपुर ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक तीन से पवन साहू मौरीकला, देवराज साहू गोबरा ने भी नाम वापस लिया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार से तारिणी चंद्राकर कुरूद और देवेन्द्र चंद्राकर भुसरेंगा ने नाम वापस लिया। क्षेत्र क्रमांक सात से मनीषा साहू डोड़की ने अपना नाम वापस लिया है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से मोहन जालेश मेचका और दुर्गेश नंदिनी छिपली ने अपना नाम वापस ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत धमतरी से इन लोगों ने नाम वापस लिया: जनपद पंचायत धमतरी क्षेत्र से नामांकन फार्म जमा करने के बाद नाम वापसी के अंतिम दिन छह फरवरी को 22 लोगों ने अपना नाम वापस लिया है, जिसमें हिरौंदी साहू, उषा बाई साहू, नंद कुमार सिन्हा, पार्थ कुमार साहू, रोशनी पवार, पंचराम चौरे, रामगुलाल ढीढी, सुरेन्द्र चौरे, सुरेश मारकंडे, दिनेश कुमार चंद्राकर, पन्ना लाल साहू, लता कलार, महेन्द्र कुमार साहू, नवलख राम साहू, पुष्पेन्द्र कुमार साहू, सेवक राम देवांगन, अनुराग साहू, वामन सिन्हा, लोकेश्वर साहू, गिरजा बाई सिन्हा, चुनेश्वरी साहू और कल्याध ध्रुव ने अपना नामांकन वापस लिया है।