धमतरी:(Dhamtari) विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। चुनाव के लिए प्रक्रिया शासन स्तर पर शुरू हो गई है। प्रदेश समेत जिलों में तैयारियां की जा रही है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से पांच लाख 92 हजार 142 मतदाताओं को मताधिकार करने के लिए मान्य किया गया था, लेकिन पिछले पांच सालों में अब इन मतदाताओं की संख्या में 18 हजार महिला-पुरुष मतदाता बढ़े हैं। वर्तमान में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या छह लाख 10 हजार 125 है, जो 11 सितंबर तक और बढ़ेगा।
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले के धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व अन्य संशोधन के कार्य द्रुत गति से जारी है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन मतदाताओं को भी इन कार्याें को करने प्रेरित कर रहे हैं, ताकि वे मतदान से वंचित न हो। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदाताओं की आंकड़ा देखें, तो तीनों विधानसभा में कुल पांच लाख 92142 मतदाताओं को मताधिकार करने का अधिकार प्राप्त था। इसमें दो लाख 92 हजार 127 पुरुष मतदाता और तीन लाख दो महिला मतदाता थे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद पिछले पांच सालों में अब मतदाताओं का आंकड़ा बढ़ चुका है। निर्वाचन पर्यवेक्षक कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या अगस्त 2023 तक कुल छह लाख 10 हजार 215 मतदाता हो चुके हैं। जिसमें पुरुष मतदाता तीन लाख 1053 और महिला मतदाता तीन लाख नौ हजार 149 है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए यह फाइनल मतदाताओं की आंकड़ा नहीं है, क्योंकि वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने तथा अन्य संशोधन का कार्य जारी है। यह आंकड़ा 11 सितंबर तक और बढ़ सकता है, इसके बाद ही मतदाताओं का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस तरह देखें, तो पिछले पांच सालाें में जिले के धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 17923 मतदाता बढ़े हैं।
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 12 थर्डजेंडर मतदाता थे। पिछले पांच सालों में थर्डजेंडर मतदाताओं की संख्या अब कुल 13 है। इस तरह एक थर्डजेंडर मतदाता बढ़े हैं। विधानसभा क्षेत्र सिहावा में दो, कुरूद में छह और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में पांच थर्ड जेंडर मतदाता है। जिला पंचायत सीईओ व स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने व अन्य संशोधन के लिए 11 सितंबर तक का समय है। इस तिथि में 18 वर्ष पार कर चुके युवक-युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। वहीं पंजीकृत मतदाता अपने नाम, पता व अन्य संशोधन करा सकते हैं।