
ढाका : (Dhaka) बांग्लादेश के ढाका विश्वविद्यालय (Dhaka University in Bangladesh) के नीति-निर्धारक सिंडिकेट ने शेख मुजीबुर रहमान हॉल और शेख फजिलातुन्नेसा हॉल का नाम बदलकर क्रमशः शहीद उस्मान हादी हॉल और कैप्टन सितारा परवीन हॉल (Shaheed Usman Hadi Hall and Captain Sitara Parveen Hall) करने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सैफुद्दीन अहमद (university’s proctor, Saifuddin Ahmed) ने इसकी पुष्टि की।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट (Dhaka Tribune report) के अनुसार अहमद ने कहा कि सिंडिकेट ने नाम बदलने का प्रस्ताव सीनेट के पास भेज दिया है। सीनेट ही आखिरी फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुरुवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नियाज अहमद खान ने की।
उन्होंने कहा कि सिंडिकेट ने बैठक में अवामी लीग से संबद्ध प्रोफेसर जीनत हुडा, प्रोफेसर एकेएम जमाल उद्दीन, प्रोफेसर सादेका हलीम और प्रोफेसर मशियूर रहमान (Professor Zeenat Huda, Professor AKM Jamal Uddin, Professor Sadeka Halim, and Professor Mashiur Rahman) को बर्खास्त करने का फैसला किया है। चारों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। चारों शिक्षक नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजकर हफ्ते भर के भीतर जवाब देने को कहा गया है।


