
ढाका : (Dhaka) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की छात्र शाखा जातीयताबादी छात्र दल (जेसीडी) (Jatiyatabadi Chhatra Dal (JCD), the student wing of the Bangladesh Nationalist Party (BNP)) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को ढाका के अगरगांव (in Agargaon, Dhaka) में चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने आयोग पर पोस्टल बैलेट और छात्र संघ चुनाव के फैसलों में भेदभाव का आरोप लगाया। यह लोग सुबह लगभग 10 बजे आयोग के मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।
द डेली स्टार (The Daily Star) की रिपोर्ट के अनुसार हजारों छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान जेसीडी अध्यक्ष रकीबुल इस्लाम ने भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आयोग के अधिकारियों की शह पर एक राजनीतिक पार्टी ने बैलेट पेपर के साथ छेड़छाड़ की। छात्र संघ चुनाव (student union elections) में भी ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आगामी केंद्रीय छात्र संघ चुनाव में भी धांधली हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जगन्नाथ विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं और आयोग मूकदर्शक बना रहा।
इस्लाम ने कहा कि आयोग मनमानी पर आमादा है। संदिग्ध फैसले लेकर एक विशेष राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाता है। शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के होने वाले छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया भी गलत तरीके से शुरू की गई है। आयोग के अनुसार आठ दिन में 398 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं। मंगलवार को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। चुनाव प्रचार बुधवार से शुरू होगा।


