Dewas : मक्का भरने जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर 500 फीट खाई में गिरा, चालक की मौत

0
19

देवास : (Dewas) मध्य प्रदेश के देवास जिले में बागली-पुंजापुरा मार्ग स्थित बरझाई घाट (Bagli-Punjapura road in Dewas district, Madhya Pradesh) पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मक्का भरने जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 500 फीट खाई में (truck carrying corn lost control and fell into a 500-foot ravine) गिर गया। हादसे में चालक की माैत हाे गई। कई घंटे बाद दुर्घटना का पता चला। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को रस्सी व लकड़ी के सहारे बाहर निकलवाया और पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। इससे एक दिन पहले भी इसी घाट पर ट्रक हादसा हुआ था।

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे09 जेडी 8128 मक्का भरने के लिए बागली की ओर से पुंजापुरा की ओर जा रहा था। इस दाैरान बरझाई घाट से होते हुए सतवास के पास ट्रक अनियंत्रित हाेकर खाई में जा गिरा। किसी काे भी हादसे की खबर नहीं लग पाई। उधर, कई घंटे के बाद जब ट्रक सतवास मक्का भरने नहीं पहुंचा तो इंदौर निवासी ट्रक मालिक को चिंता हुई। उसके बाद ट्रक के बारे में पता लगाने कुछ लोग इंदौर से रवाना हुए। चापड़ा पहुंचने पर पता चला कि रात में यह ट्रक यहां खड़ा था और सुबह रवाना हुआ था। उसके बाद सुबह करीब 10 बजे बरझाई घाट पर पहुंचकर खोजबीन की गई तब हादसे का पता चला। हादसे में ट्रक चालक 35 वर्षीय लखन पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी ग्राम अकबरपुर जिला देवास की मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बुधवार को भी टाइल्स से भरा एक ट्रक बरझाई घाट की खाई में गिर गया था, जिसमें चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका था।