spot_img

Dewas: मप्र के देवास में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

इंदौर- भोपाल बायपास पर डंपर डिवाइडर तोड़ते हुए ऑटो से टकराया

देवास:(Dewas) मध्य प्रदेश के देवास (Dewas of Madhya Pradesh) में इंदौर-भोपाल बायपास पर जेल चौराहा में बुधवार सुबह चार बजे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां और उसके दो बेटे व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार डंपर के ऑटो से टकराने की वजह से हुआ। डंपर डिवाइडर को तोड़ते हुए ऑटो से टकरा कर पलट गया। मरने वालों में ऑटो में सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं। डंपर सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। ऑटो में घर गृहस्थी का सामान भरा था।

पुलिस ने बताया मृतकों की पहचान हो गई है। उनमें ऑटो सवार सागर निवासी रानी पत्नी सूरज, उनके दो बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) और डंपर सवार धर्मेंद्र हैं। रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बबलू पुत्र अजब सिंह निवासी रायसेन गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

Explore our articles