spot_img
HomeDehradunDehradun : उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ, देश-दुनिया की राह आसान बनाएगी...

Dehradun : उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ, देश-दुनिया की राह आसान बनाएगी पर्यटन पुलिस

सुगम और सुरक्षित होगी चारधाम यात्रा, ट्रेन से लेकर स्टेशन और ट्रैक तक नजर

देहरादून, हरिद्वार, लक्सर एवं काठगोदाम में स्थापित होंगे पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र

कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय रेलवे पुलिस को अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश

देहरादून : पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में अब पर्यटन पुलिस देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों की राह आसान बनाएगी। सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी पी. रेणुका देवी ने पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-पर्यटन सीजन प्रारंभ हो चुका है। इसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का रेल परिवहन के माध्यम से आवागमन होता है। इस अवधि में रेलगाडियों में अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस को अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जीआरपी के चारों थानों यथा देहरादून, हरिद्वार, लक्सर एवं काठगोदाम में पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें प्रशिक्षित कार्मिक आठ-आठ घंटे के लिए नियुक्त किए जाएंगे, जो चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा के मार्गों की जानकारी एवं मार्गों में पड़ने वाले होटल, धर्मशाला, मंदिर, अस्पताल, बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, आपातकालीन सहायता नंबर आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार करेंगे और अनुशासन बनाए रखेंगे।

पर्वतीय मार्गों पर भू-स्खलन व अन्य कारणों से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो जाते हैं कि सूचना बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर ही दिए जाएंगे। ट्रेनों में यात्रियों के सामान, मोबाइल चोरी, जहरखुरानी, मानव तस्करी जैसी घटनाओं को रोकने तथा ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ट्रैकों पर पेट्रोलिंग व स्टेशन परिसर में बीडीएस एवं डॉग स्क्वॉड लगातार चेकिंग करेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। पार्किंग व्यवस्था भी सुदृढ़ बनाए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा संबंधी घोषणाएं सोशल मीडिया पर प्रसारित कर जागरुक किया जाएगा।

स्टेशन-प्लेटफार्म पर न हो भगदड़, बाहरी व्यक्तियों पर नजर

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होने पर अधिकारियों से समन्वय कर अतिरिक्त ट्रेन चलाए जाएंगे। इसके लिए अलग से टिकट काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। स्टेशन-प्लेटफार्म पर भगदड़ न हो, इसके लिए लाउड हेलर से लगातार एलाउंस किए जाते रहेंगे। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर