देहरादून/नैनीताल : (Dehradun/Nainital) उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्वावधान में आयोजित आज पशुधन प्रसार अधिकारी सहायक प्रशिक्षण अधिकारी अधिदर्शक प्रदर्शक निरीक्षक परीक्षा नैनीताल जिले में शांति और सफलतापूर्वक हुई। कुल परीक्षार्थी 2375 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
अपर जिला अधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारी सहायक प्रशिक्षण अधिकारी अधिदर्शक प्रदर्शक निरीक्षक परीक्षा के लिए जिले में 9 के केन्द्र बनाएं गए। जिसमें कुल परीक्षार्थी 4566 में 2375 परीक्षार्थी उपस्थित और 2191 अनुपस्थित रहे।