Dehradun : दून के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान, यह मेरा दूसरा घर : ऋतिक रोशन

0
267

देहरादून : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन रविवार शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे। इस दौरान उनके एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लग गई। ऋतिक रोशन ने भी फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन राजपुर रोड स्थित जाखन के पास एक ज्वेलर्स शोरूम के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे। उनके आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंच गए। वर्षा होती रही लेकिन उनके इंतजार में फैंस टस से मस नहीं हुए। इस दौरान पुलिस को भी यातायात नियंत्रण में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों किनारे वाहनों की कतार लग गई।

इस मौके पर ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे देहरादून आकर बहुत खुशी हो रही है। यह ऐसा शहर है, जिसका मेरे दिल में विशेष स्थान है और मेरे लिए यह दूसरे घर जैसा लगता है। यह मेरे लिए दरअसल’ घर वापसी के क्षण’ जैसा है। ‘लक्ष्य’ के फिल्मांकन से लेकर ‘बैंग बैंग’ में देहरादून के प्रसिद्ध ‘राजपुर रोड’ को मेरे घर के रूप में दिखाए जाने तक, इस शहर का मेरे साथ गहरा संबंध है।