spot_img
HomeDehradunDehradun : बॉक्सिंग में सर्विसेज का दबदबा, लवलीना और नरेंद्र की शानदार...

Dehradun : बॉक्सिंग में सर्विसेज का दबदबा, लवलीना और नरेंद्र की शानदार जीत

देहरादून: (Dehradun)38वें राष्ट्रीय खेलों के बॉक्सिंग मुकाबलों में पुरुष और महिला वर्ग में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। सर्विसेज के मुक्केबाज़ों ने कई भार वर्गों में अपना दबदबा कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

पुरुष वर्ग में सर्विसेज का जलवा

पुरुष वर्ग के मुकाबलों में सर्विसेज के मुक्केबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कई भार वर्गों में खिताब जीते।

फ्लाइ वेट (51 किग्रा) – सर्विसेज के मंदेंगबम जुडुमणि ने चंडीगढ़ के अंशुल पुनिया को हराया।

फेदर वेट (57 किग्रा) – सर्विसेज के सचिन ने हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार को मात दी।

लाइट वेल्टर वेट (63.5 किग्रा) – सर्विसेज के वंशज ने असम के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा को शिकस्त दी।

लाइट मिडल वेट (71 किग्रा) – सर्विसेज के हितेश गुलिया ने असम के अभिनब सैकिया को हराकर खिताब जीता।

लाइट हेवी वेट (80 किग्रा) – सर्विसेज के लक्ष्य चहर ने उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी को मात दी।

हेवी वेट (92 किग्रा) – उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने मध्य प्रदेश के पारस को हराकर जीत दर्ज की।

सुपर हेवीवेट (+92 किग्रा) – उत्तराखंड के नरेंद्र ने राजस्थान के तरुण शर्मा को हराकर खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले

महिला वर्ग में भी जोरदार भिड़ंत देखने को मिली, जहां कुछ नामी मुक्केबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से खिताब पर कब्जा जमाया।

लाइट फ्लाइ वेट (50 किग्रा) – उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने हरियाणा की कल्पना को हराया।

बैंटम वेट (54 किग्रा) – मध्य प्रदेश की दिव्या पवार ने उत्तर प्रदेश की सोनिया को शिकस्त दी।

फेदर वेट (57 किग्रा) – सर्विसेज की साक्षी ने हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोता को मात दी।

लाइट वेट (60 किग्रा) – सर्विसेज की जैस्मिन ने हरियाणा की मनीषा को हराकर खिताब जीता।

वेल्टर वेट (66 किग्रा) – असम की अंकुशिता बोरो ने उत्तराखंड की काजल को हराकर जीत दर्ज की।

मिडल वेट (75 किग्रा) – ओलंपिक पदक विजेता असम की लवलीना बोर्गोहेन ने चंडीगढ़ की प्रांशु राठौर को हराकर अपना दबदबा कायम रखा।

38वें राष्ट्रीय खेलों के बॉक्सिंग मुकाबलों में मुक्केबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जहां सर्विसेज के खिलाड़ियों ने

कई वर्गों में अपना वर्चस्व साबित किया।


हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर