Dehradun : ‘दि फाइनल वर्डिक्ट’ किताब का विमोचन

0
309

देहरादून : ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने ‘दि फाइनल वर्डिक्ट’ किताब का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का दृढ़ता से सामना करने की सीख देती है।

मंगलवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सेवा निवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना की ओर से लिखित किताब ‘दि फाइनल वर्डिक्ट’ का विमोचन किया गया। चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह किताब दर्शाती है कि जीवन में चुनौतियों से निपटने के लिए हम में आत्मविश्वास और निष्ठा का होना अति आवश्यक है। चुनौतियां इन्सान को सशक्त बनाने में सहायक होती हैं।

इस पुस्तक के लेखक सेवा निवृत्त मेजर विधु नाथ सक्सेना ने कहा कि यह किताब उनके बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं की जानकारी देती है। यह पुस्तक बताती है कि कैसे उन्होंने यूनिट की बाधाओं का सामना किया और फिर कठिनाइयों का सामना कर 21 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई जीती।