spot_img
HomeBook LaunchDehradun : दून की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘‘मेरा...

Dehradun : दून की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘‘मेरा देहरादून’’ का विमोचन

राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार में राज्यपाल और मुख्यमंत्री हुए शामिल

देहरादून : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरुवार को स्वल्पाहार कार्यक्रम में देहरादून शहर की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक ‘‘मेरा देहरादून’’ का विमोचन किया।

राजभवन में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस स्वल्पाहार कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्रीगणों, सांसद, विधायकों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी देहरादून, सोनिका के प्रयासों से निर्मित इस कॉफी टेबल बुक में देहरादून शहर के प्राकृतिक सौंदर्य, प्रसिद्ध विद्यालय, विश्वविद्यालय, प्रसिद्ध कैफे एवं देहरादून शहर की विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति को दर्शाया गया है। साथ ही इस पुस्तक में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से समय-समय पर विकास के क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों, जनपयोगी विभिन्न कार्यों का भी समावेश है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर