Dehradun: 36 लाख से अधिक की धोखाधड़ी में एक गिरफ्तार

0
235

देहरादून:(Dehradun) स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और साइबर पुलिस ने पॉलिसी में निवेश का लालच देकर 36 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।

आजकल साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे ही धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपितों सौरभ गुप्ता, कुलदीप ठाकुर और शिशिर अग्रवाल के विरुद्ध साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। इनमें से एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपित सौरभ गुप्ता, कुलदीप ठाकुर और शिशिर अग्रवाल के विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। विवेचना आरोपित अंशुल अग्रवाल निवासी फ्लैट नम्बर 1701 टावर नम्बर 07 थाना ऑरेन्ज काउन्टी, जनपद गाजियाबाद-उप्र का नाम प्रकाश में आया जो कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन आगरा में मु.अ.सं. 8/21 धारा 406,419,420,120बी भादवि व 66 डी आईटीएक्ट में गिरफ्तार कर आगरा जेल में निरुद्ध किय़ा गया था। अभियुक्त अंशुल अग्रवाल के विरुद्ध वारण्ट प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश 14 का रिमाण्ड लिया गया है।

गौरतलब है कि पुलिस में बीती 27 फरवरी 2021 को शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार ,ग्राम बुक्कनपुर, पोस्ट एथल बुजुर्ग, लक्सर, हरिद्वार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दी थी। साइबर ठगों की ओर से स्वयं को इंश्योरेंस कम्पनी का मैनेजर बताते हुए शिकायतकर्ता को फोन कर बताया कि आपकी पॉलिसी शेयर मार्केट में लगने वाली है, जिससे कि पॉलिसी का समस्त पैसा खत्म हो जायेगा। अपना पैसा जल्द से जल्द निकलवा लें।

इस पर साइबर ठगों ने पॉलिसी संख्या नम्बर, नाम, पता, जन्मतिथि आदि सभी जानकारी बताई गई जो कि शिकायतकर्ता अपने पॉलिसी के कागजों से मिलान करने पर सही पाया। शिकायतकर्ता की पॉलिसी एवं बाण्ड के पैसे को कई गुना बढ़ाने की स्कीम के बारे में बताकर एक करोड़ रुपये बनाने की स्कीम का लालच दिया और फोन कर उक्त पॉलिसी का पैसा लेने के लिए शिकायतकर्ता को 66284/- रुपये बॉण्ड के रूप में दिये गये खाते में जमा करने के लिए बताया गया। इसे शिकायतकर्ता न साइबर ठगों के प्रदान कराये गये खाते पर जमा कराई गई। इसके पश्चात साइबर ठगों की ओर से कुल छत्तीस लाख तेरह हजार दो सौ अठ्ठावन (3613258/-) रुपये विभिन्न खातों में पीड़ित से धोखाधड़ी कर प्राप्त की गई।