अब तक 15 तीर्थयात्रियों की हो चुकी है मौत
देहरादून: (Dehradun) प्रदेश में बारिश के बाद भी तीर्थयात्रियों का चारधाम की ओर जाने का क्रम जारी है। अब तक ढाई लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच गए हैं।राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिषद की जानकारी के अनुसार अब तक उत्तराखंड में दो लाख 58 हजार 863 यात्री यात्रा कर चुके हैं जबकि सोमवार को बद्रीनाथ में 11487, केदारनाथ में 14273, गंगोत्री में 7408 और यमुनोत्री में 5957 यात्री पहुंच चुके थे।
देहरादून में बारिश के कारण तीन मोटर मार्ग अवरुद्ध है जबकि रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी हरिद्वार के सभी मार्ग खुले हुए हैं। यात्रा मार्ग भले ही खुले हुए हैं, लेकिन बारिश के कारण यात्रियों की समस्या बढ़ सकती है। अब तक मौसम, स्वास्थ्य और अन्य कारणों से 15 यात्रियों को जान गंवानी पड़ी है। इनमें एक बद्रीनाथ में, पांच केदारनाथ में, चार गंगोत्री में पांच यमुनोत्री में अपनी जान गंवा चुके हैं।