दिल्ली से लाता था कोकीन, देश भर में करता था सप्लाई
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से देहरादून तक कोकीन सप्लाई करने वाले काेबरा गैंग के विदेशी पैडलर जाॅन बाबा काे गिरफ्तार किया है। इसके पास से 31 लाख रुपये की 44.50 ग्राम कोकिन बरामद हुआ है। दून पुलिस अब तक कोबरा गैंग के दो विदेशी महिला सहित छह अभियुक्तों को मादक पदार्थों के साथ जेल भेज चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुधवार काे मीडिया से बातचीत के दाैरान बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर देहरादून में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है। पुलिस टीम ने सतर्कता के साथ चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक पासी जोन को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के दाे विदेशी पैडलर सहित कई अन्य तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
तंजानिया देश का नागरिक है विदेशी पैडलर जाॅन बाबा
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है। मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। अक्सर अपने देश तंजानिया से दिल्ली आता-जाता रहता है। वह कोकीन दिल्ली से लाता है। डिमांड के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट को सप्लाई करता है। पासी जाॅन ऊर्फ जाॅन बाबा पुत्र मसिसि निवासी इलाला तंजानिया जो वर्तमान में द्वारिका नई दिल्ली में रहता है, के पास से 44.05 ग्राम अवैध कोकिन के साथ बैटरीयुक्त तराजू भी बरामद हुआ है।