spot_img

Dehradun :भाजपा राज में न्याय के लिए भटक रही है बेटियां : करन माहरा

देहरादून : (Dehradun) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली सरकार ही लगातार बेटियों की उपेक्षा कर रही है। वह बेटियों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है।प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी लम्बे समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी आवाज को उठा रही हैं। बेटियों के स्वर्ण पदक लाने पर राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री आज बेटियों की पुकार सुनने को तैयार नहीं हैं, अब देश के किसान और आम जन भी बेटियों के समर्थन में आगे आ रहे हैं और 28 मई को दिल्ली में बेटियों ने महापंचायत का ऐलान किया है।

माहरा ने कहा कि चाहे दिल्ली में बैठी देश का सम्मान बढाने वाली बेटियां हों या ऋषिकेश कैबिनेट मंत्री की दारिंदगी का शिकार हुई सुरेन्द्र सिंह नेगी की पत्नी हो, न्याय के लिए लगातार आवाज उठा रही हैं। दिल्ली में धरने पर बैठी देश की बेटियां जहां 28 मई को महापंचायत कर रही हैं वहीं ऋषिकेश की बेटी मंत्री के खिलाफ 25 मई को महापंचायत कर रही हैं। यह बदलते हुए भारत का प्रतीक है कि बेटियां अपने हक और न्याय के लिए हर सीमा तक लड़ सकती हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि महापंचायत के माध्यम से इस मुद्दे को और जोरशोर से उठाया जा सकेगा।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles