spot_img
Homecrime newsDehradun : कंस्ट्रक्शन मालकिन को बंधक बना की थी लूट, दिल्ली के...

Dehradun : कंस्ट्रक्शन मालकिन को बंधक बना की थी लूट, दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टर मांइड समेत चार गिरफ्तार

पीड़ित परिवार की कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्य करने वाला पूर्व कर्मचारी ही था घटना का सूत्रधार
अपराधियों ने तिहाड़ जेल दिल्ली में बनाई थी डकैती की योजना, दो अपराधी उत्तर प्रदेश के
देहरादून : (Dehradun)
दून पुलिस ने अपराधियों के फुलप्रूफ प्लान और पूरी तैयारी के साथ की गई लूट की घटना का मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टर मांइड सहित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने लूट की नकदी समेत दो मोबाइल, दो तमंचा मय जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल आरोपितों की घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है। अपराधियों ने तिहाड़ जेल दिल्ली में डकैती की योजना बनाई थी। पीड़ित परिवार की कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्य करने वाला पूर्व कर्मचारी ही घटना का सूत्रधार था। हिसाब-किताब में हेरा-फेरी करने पर पीड़ित परिवार को सबक सिखाने की मंशा से करोड़ों की डकैती करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था।

दरअसल, गत 24 मई को थाना डालनवाला पर प्रणव सोईन पुत्र स्व. संजय सोईन निवासी 1-9, चंद्रलोक कालोनी डालनवाला ने तहरीर दी थी कि उनकी अनुपस्थिति में तीन अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर उनकी माता सुमिति सोईन व नौकरानी मीता के हाथ बांधकर घर के लॉकर में रखी नकदी व दो मोबाइल लूट ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास जांच पड़ताल कर पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गए और जेल से छूटे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के आसपास चार संदिग्ध दिखाई दिए, तो पुलिस को इस तरह के गैंग के दिल्ली प्रशांत विहार क्षेत्र के आसपास रहने की सूचना मिली।

सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम देहरादून से दिल्ली रवाना हुई। पुलिस टीम ने दिल्ली से राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन (40) पुत्र धनी राम निवासी आई-192, गली नं. चार शुक्र बाजार विजय विहार फेस-1 रोहिणी नई दिल्ली व रिंकू कुमार उर्फ हरीश (40) पुत्र स्व. ईश्वरी प्रसाद निवासी 1-417 गली नंबर 7/2 सोनिया विहार खजूरी नई दिल्ली को लूटे गए मोबाइल व नकद समेत घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया।

जनवरी में की थी रेकी, अप्रैल में लूटने में असफल होने पर मई में दिया अंजाम-

पूछताछ के दौरान आरोपित राजेश ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान मैंने रिंकू, प्रेम व मोहित के साथ दिसंबर 2023 में देहरादून में डकैती की योजना बनाई। जहां से जमानत पर छुटने के बाद हमारी मुलाकात सरधना मेरठ निवासी सागर सोम से हुई, जिसने हमें बताया कि वो चंद्रलोक कालोनी देहरादून निवासी एक महिला सुमित सोईन जो काफी पैसे वाली है, उसकी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता है। उसके पति का कुछ समय पूर्व देहांत हो चुका है और महिला अपने बेटे के साथ घर पर अकेली रहती है। सागर पूर्व में उक्त महिला की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था, जिसमें काम पूरा होने के उपरांत उक्त महिला ने सागर के साथ हिसाब-किताब के दौरान दो लाख रुपये की हेराफेरी की थी। इस कारण वो उसे सबक सिखाना चाहता था। इस योजना में सुमित सोईन के नौकर संजीव को भी लालच देकर अपने साथ मिला लिया।

योजना के अनुसार जनवरी 2024 में देहरादून आकर चंद्रलोक कालोनी स्थित उक्त महिला के आवास की रेकी की और अप्रैल 2024 में उसके घर पर डकैती की योजना बनाई, लेकिन उस समय योजना में असफल हो गए। इसके उपरांत 24 मई 2024 को पुन: गांधी पार्क देहरादून में योजना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए और घर के नौकर संजीव का फोन आने के उपरांत मदन अपने अन्य साथियों प्रेम, रिंकू और एक अन्य साथी के साथ साईं लोक कालोनी स्थित चिन्हित आवास में घुसे। प्रेम घर के बाहर खड़े होकर निगरानी करने लगा। शेष तीनों ने घर पर अकेली महिला और नौकरानी को हथियारों का भय दिखाकर बंधक बना लिया और घर में रखे नकद और मोबाइल लूट लिए। आसपास लोग इकठ्ठा होने के कारण आनन-फानन में चारों बदमाश ऑटो ई-रिक्शा से मौके से फरार हो गए थे।

अभी तीन अपराधी फरार-

आरोपित रिंकू व राजेश की गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में कुल सात लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमा को धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया और अभियुक्तों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले तीसरे अभियुक्त मोहित कुमार गंगवार (28) पुत्र बेचे लाल निवासी राजा रोड थाना सेलाकुई जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम रम्पुरा नत्थू थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को सैलाकुई स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अभियुक्त रिंकू और राजेश के तमंचे बरामद किए गए। डकैती में संलिप्त घर के नौकर संजीव को भी पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। नौकर संजीव कुमार (33) पुत्र मुसद्दी सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जबकि डकैती में संलिप्त आरोपित सागर सोम पुत्र वीरेन्द्र निवासी सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश, प्रेम थापा व उसका दोस्त अभी फरार है।

आपराधिक इतिहास-

डकैती को अंजाम देने वाले आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। गिरोह का मुख्य सरगना व मास्टर माइंड राजेश पर हत्या के दो अभियोग सहित करोड़ों रुपये की डकैती व अन्य गंभीर अपराधों में कई अभियोग दर्ज हैं। साथ ही अन्य अपराधियों पर दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में 10 किलो से अधिक सोने की डकैती सहित कई अन्य गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर