spot_img

Dehradun: मुख्यमंत्री ने गरुड़ में ग्रामीणों से की मुलाकात, बागेश्वर उपचुनाव में अधिकाधिक मतदान की अपील

भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का जनता ने बना लिया है मन : मुख्यमंत्री

देहरादून:(Dehradun) मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह गरुड़ ग्रामीणों से मिलकर सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बागेश्वर की जनता से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले के प्रवास पर हैं। उन्होंने गरुड़ क्षेत्र की जनता से मुलाकात के दौरान संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार के कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं और उनके अतिशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। जनता ने सरकार के काम को सराहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवतुल्य जनता ने इस उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समस्त ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास के लिए पांच सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles