देहरादून :(Dehradun) अस्पतालों की मरीजों के साथ पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांच (pathology and radiology tests) के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेना कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने राज्य के 153 अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं। इसके बावजूद किसी अस्पताल की ओर से मरीजों से पैसे लेने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य और केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को सालाना पांच लाख तक की निःशुल्क उपचार की व्यवस्था है। कई अस्पतालों की ओर से अतिरिक्त पैसा पैथोलॉजी जांच के साथ ही एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई आदि के नाम पर लिए जा रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस प्रकार की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश के 153 अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक और क्लेम मैनेजमेंट डॉक्टर बीएस टोलिया ने इस संदर्भ में सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो वसूली करने वाले अस्पतालों पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसके साथ ही संबद्धता भी समाप्त की कार्रवाई की जा सकती है।



