दतिया : रेड़ा गांव में बुधवार को पंचायत में भिडे दो समाजों के गोलीबारी में पांच लोगों की मौत व तीन के घायल होने पर पूरे गांव में महतम सा छा गया था। तभी से लेकर आज तक जिलेभर के पुलिसबल का गांव में डेरा जमा हुआ है और पुलिस अधीक्षक स्वयं गांव में भ्रमण के लिए पहुंच रहे है और लोगों से पूंछतांछ कर शांति बनाये रखने की अपील भी कर रहे हैं। वहीं गलियों में आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है मृतकों के रिश्तेदार आ तो रहे है, परन्तु वह किसी से कुछ बोल नहीं रहे वह उनके घरों पर भी नहीं जा रहे, घर से दूर पेड़ के नीचे रूककर खड़े हो जाते है घरो में केवल महिलाओं के रोने की आवाज सुनाई दे रही है घटना के 48 घण्टे बाद भी गांव में डर का वातावरण बना हुआ है। सायं होते ही लोग अपने-अपने घरो में चले जाते हैं वहीं मृतको के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा है।
शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक रेड़ा गांव पहुंचे और गांव का पैदल भ्रमण किया और घटना के बारे में गांव वालों से विस्तार से चर्चा की। गांव की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गांव में तैनात पुलिसबल को मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता से डयूटी करने हेतु निर्देशित किया।
यह आरोपी हुये गिरफ्तार
सिविल लाईन थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव में बुधवार को हुई पांच लोगों की हत्या के आरोप में फरियादियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पर एक पक्ष ने 19 आरोपी तो दूसरे पक्ष ने 10 आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई थी और सभी आरोपी घटना के बाद से फरार थे। पुलिस के शक्ति को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक चंबल संभाग सुशांत सक्सैना, उप महानिरीक्षक चंबल जोन कृष्णावेणी देशावतु के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी सु.श्री प्रियंका मिश्रा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी टीम गठित की गई प्रकरण में फरार 20-20 हजार रूपये के दस आरोपीगण मुकेश पाल, गिरवर पाल, फूल सिंह पाल, रामेश्वर पाल, विशुननाथ पाल, प्रीतम पाल, सुंदर सिंह दांगी, राममिलन दांगी, सौरभ दांगी, अरविन्द्र दांगी को अलग-अलग स्थानों से दविश देकर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त 12 बोर की इकनाली बंदूक व जिन्दा राउण्ड एक 315 बोर का देशी कटट् व एक जिन्दा राउण्ड, एक लोहे का धारदार बका, एक 315 बोर की अधिया व एक जिन्दा राउण्ड, एक 12 बोर की अधिया एक जिन्दा राउण्ड, एक 315 बोर की टूटी हुई बंदूक, एक कारतूस एवं एक लाठी को जप्त किया गया। शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दविश दे रही है।